बरेली। थाना सीबीगंज पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी के आरोपी को नाजायज चाकू और चोरी का सामान बेचकर प्राप्त 2100 रुपये सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान इरफान पुत्र खालिद निवासी ग्राम महेशपुर थाना सीबीगंज के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, वादिनी शिवानी जैन निवासी सिविल लाइंस ने 25 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके महेशपुर स्थित गोदाम से करीब 8–9 कुंतल तांबा और पीतल चोरी हो गया। इस पर थाना सीबीगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गुरुवार रात करीब 1:35 बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महेशपुर तिराहे के पास क्लार्क होटल के पीछे पड़े मैदान से आरोपी इरफान को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से एक नाजायज चाकू और 2100 रुपये मिले। पूछताछ में इरफान ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों इसरार और भूरा के साथ मिलकर जैन कबाड़ी के गोदाम से तांबे के तार चोरी किए थे। चोरी का माल उन्होंने अलग-अलग फेरीवालों को बेचा और रकम आपस में बांट ली। इरफान के हिस्से में 7100 रुपये आए, जिनमें से कुछ खर्च कर दिए और 2100 रुपये शेष थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक अतरपाल सिंह, कॉन्स्टेबल महीपाल सिंह और निशांत कुमार शामिल रहे।