बरेली। श्री रानी महालक्ष्मी बाई रामलीला समिति चौधरी मोहल्ला बरेली की ओर से आयोजित रामलीला के तीसरे दिन चौधरी तालाब परिसर में भगवान का वरदान, पुत्र प्राप्ति हेतु दशरथ यज्ञ और श्रीराम की बाल लीलाओं का मंचन हुआ। मंचन का अभिनय श्री भैरव बाबा आदर्श रामलीला मंडल, अयोध्या धाम के कलाकारों ने किया। रामलीला में दर्शाया गया कि संतान न होने पर राजा दशरथ ने गुरु वशिष्ठ के मार्गदर्शन में श्रृंगी ऋषि से पुत्रकामेष्टि यज्ञ कराया। यज्ञ पूर्ण होने पर अग्निदेव प्रकट हुए और खीर का पात्र राजा दशरथ को सौंपा, जिसे तीनों रानियों ने ग्रहण किया। इसके फलस्वरूप चैत्र शुक्ल नवमी को अपराह्न 12 बजे श्रीराम सहित चारों पुत्रों का जन्म हुआ। रामजन्म की झांकी पर अयोध्यावासियों की प्रसन्नता और बाल लीलाओं का मंचन दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष पं. रामगोपाल मिश्रा, उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला, महामंत्री नारायण दीक्षित, महाप्रबंधक श्रेयांश बाजपेयी, मंत्री धीरेंद्र शुक्ला, बृजेश प्रताप सिंह, उपमंत्री आदित्य शुक्ला, मीडिया प्रभारी शशिकांत गौतम, सह प्रभारी विनोद राजपूत, मेला प्रबंधक यश चौधरी, सह मेला प्रबंधक आकाश गंगवार, शिवम वर्मा, प्रतीक अरोड़ा सहित अनेक पदाधिकारी एवं भक्तगण उपस्थित रहे।