बरेली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ता गुरुवार को चौकी चौराहा स्थित दमोदर पार्क में एकत्र हुए और सुभासपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र व आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पार्टी पदाधिकारियों ने पहले सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और बाद में एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी क्राइम को शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा गया कि अक्षय भारद्वाज नामक व्यक्ति सहित कुछ लोग शौकत अली के मान-सम्मान को धूमिल करने और उनके खिलाफ हिंसा भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो एआईएमआईएम आंदोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी, जिलाध्यक्ष एडवोकेट मो. असलम, महानगर अध्यक्ष अन्ने अंसारी, यूथ जिलाध्यक्ष आसिफ शेख, गुड्डू अल्वी, नदीम मंसूरी, नसीम खान, इमरान खान, अमजद खान, इमरान रज़ा चेयरमैन, युसूफ अली, इमरान अज़हरी, शरीफ खा गुड्डू, मो. मियां, अनवर चौधरी, हाजी ताहिर, सरफराज अहमद, नासिर अज़हरी, मो. हारून, मुख्तार अली, शहीद खा, शाहीद मंसूरी, साबिर अली, साजिद अली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।