बरेली। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज जीआईसी ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं एमएलसी अशोक कटारिया, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के बाल्यकाल से लेकर जनसेवा की यात्रा, राष्ट्रनिर्माण के संकल्प, सांस्कृतिक धरोहर के पुनरोद्धार और उनके नेतृत्व में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। अशोक कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन अंत्योदय के उपासक के रूप में प्रेरणादायी है। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि मोदी जी का जीवन सेवा और राष्ट्रहित को समर्पित रहा है। जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि उनका अनुशासित जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है और हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा में सक्रिय योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विधायक संजीव अग्रवाल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ. एमपी आर्य, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।