बरेली। पार्षद सुधा सक्सेना के नेतृत्व में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में 7 दिन का सेवा पखवाड़े में आज वार्ड 18 कृष्णा नगर में काली वाड़ी मंदिर के बाहर स्वच्छता अभियान का कार्य किया गया जिसमें भाजपा के साईनाथ मंडल के अध्यक्ष बृजेश प्रताप सिंह महामंत्री कौशिक पार्षद सुधा सक्सेना बाढ़ अध्यक्ष राजाराम दिवाकर वीरेंद्र चौहान भूत अध्यक्ष हर्षाचार आराधना शर्मा बूथ अध्यक्ष भाग्यवती अर्जुन मौर्या सफाई नायक सुनीता सिंह सुपरवाइजर सोनू शास्त्रीय स्कूल के संचालक पंकज सक्सेना लालतू काकू, मंदिर के अध्यक्ष जी शिबम, विशाल, सौरभ, आदि लोगों ने मंदिर के बाहर सफाई अभियान चलाकर सफाई की और कूड़े को गाड़ी में भरवा कर उसका निस्तारण करवाया लोगों को जागरुक भी किया कूड़ा गर्ल अलग-अलग रखें गीला सूखा अलग कूड़े वाले को दें पार्सल सुधा सक्सेना का निरंतर यही प्रयास रहता है कि अपने वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाएं नंबर वार्ड बनाने के लिए क्षेत्र में सुबह से ही प्रयत्नशील रहती हैं।