उझानी। नगर पालिका अशर्फी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सघन एड्स जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु प्रधानाचार्य मति वीरू , डॉ सर्वेश कुमार चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी की अध्यक्षता में एवं जिला क्षय रोग अधिकारी/ जिला एङस अधिकारी डॉक्टर विनेश कुमार जी के निर्देशानुसार गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं रेशमवती आईसीटीसी काउंसलर सीएचसी उझानी द्वारा छात्राओं को बताया गया जनपद में एचआईवी एड्स होने के चार कारण असुरक्षित यौन संबंध , एचआईवी ग्रस्त व्यक्ति का ब्लड दूसरे व्यक्ति को चढ़ाने से , एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति की सिरिंज से दूसरे को इंजेक्शन लगाने से फैलता , एचआईवी ग्रस्त महिला से उसके होने वाले बच्चों को फैलता है एचआईवी एड्स एक्ट 2017 के बारे में भी बताया गया । एसटीआई , आरटीआई के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया एवं प्रसव डॉक्टर की देख रेख में ही होना चाहिए एवं एचआईवी एड्स से ग्रसित मरीजों में टीवी की बीमारी होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है इसलिए सभी एचआईवी वाले मरीजों की टीवी की जांच होना आवश्यक है एवं कार्यक्रम का संचालन रोहित सक्सेना संपूर्ण सुरक्षा केंद्र मैनेजर एवं आकाश सक्सेना ओ आर डव्लू संपूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा किया गया । इस गोष्ठी में प्रधानचार्य वीरू, अध्यापिका वसीम निगहत खानम , सरिता शर्मा , रजनी , इच्छा तिवारी , मीनाक्षी यादव , रंजू गौतम , मुस्कान शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा !