बरेली । दबंगों ने मामूली कहासुनी के बाद राष्ट्रीय हनुमान दल के जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी , आरोपी फरार हो गए घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । परिजनों ने बताया 20 वर्षीय गौरव गोस्वामी पुत्र छोटे लाल थाना बिशातगंज के वार्ड 7 का रहने वाला था और राष्ट्रीय हनुमान दल आंवला का जिला उपाध्यक्ष था। गौरव गोस्वामी अपने तेहरे भाई मनोज गोस्वामी के साथ चचेरे भाई आकाश पुत्र अजय के घर थाना शाही के गांव कुल्चा गए थे । शाम को विशारतगंज वापस आते समय साथ में गौरव गोस्वामी , अजय गोस्वामी और मनोज गोस्वामी तीनों मोटरसाइकिल से थे खाना खाने के लिए सेटेलाइट के पास एक होटल में गए खाना खाने के बाद चाय पीने जा रहे थे रास्ता में अचानक ऑटो वाला गाली देने लगा जब गौरव और मनोज ने गाली देने का विरोध किया तभी ऑटो वाले ने फोन करके 7 से 8 लड़के बुला लिए और कहासुनी हो गई तभी बिहारी सोनकर ने गौरव के गोली मार दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी है आरोपियों की तलाश जारी है