बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव उडला जागीर निवासी 50 वर्षीय अब्दुल हमीद की सोमवार देर शाम हत्या कर दी गई। अब्दुल हमीद रेता-बजरी की टाल पर लोडर ऑटो से सामग्री पहुंचाने का काम करते थे। जानकारी के अनुसार, काम खत्म कर वह अपना ऑटो टाल के पास खड़ा कर उसकी सफाई कर रहे थे। इसी दौरान ठिरिया निजावत खां गांव का रहने वाला 35 वर्षीय सहरोज वहां पहुंचा और अचानक ऑटो में रखा फावड़ा उठाकर उन पर हमला कर दिया। हमले में अब्दुल हमीद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना पर कैंट थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक और क्षेत्राधिकारी प्रथम आशुतोष शिवम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपी सहरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।