आरएसी ने किया अंजुमनों का इस्तक़बाल, दीनी व दुनियवी तालीम के कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे
बरेली। नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी की सरपरस्ती में आरएसी ने पुराना शहर के जुलूस-ए-मुहम्मदी में शामिल अंजुमनों का इस्तक़बाल किया। अब 12 रबी-उल-अव्वल को नए शहर के जुलूस-ए-मुहम्मदी का भी इस्तक़बाल किया जाएगा। आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” पर परिंदे आज़ाद करके अमन और मुहब्बत का पैग़ाम भी दिया जाएगा। इस मौक़े पर नबीरा-ए-आला हज़रत ने एलान किया है कि जगह-जगह कोचिंग सेंटर खोलकर दीनी व दुनियवी तालीम मुहैया कराई जाएगी। आज़ाद स्कूल के पास लगाए गए कैंप में बड़ी तादाद में आरएसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। नबीरा-ए-आला हज़रत मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी के पहुंचने पर नारों की सदाओं के साथ ज़ोरदार इस्तक़बाल किया गया। जुलूस-ए-मुहम्मदी में शामिल अंजुमनों के सदर एक-एक कैंप पर पहुंचते रहे और उनको इस्तक़बाल किया गया। पहली से लेकर आख़िरी अंजुमन के गुज़रने तक यह सिलसिला जारी रहा। आख़िर में नबीरा-ए-आला हज़रत के दुआ फ़रमाई। इस मौके पर अब्दुल्ला रज़ा कादरी,अली रज़ा कादरी,हाफिज इमरान रज़ा,मुशाहिद रफत,अशरफ रज़ा,आरिश रज़ा,राजू बाबा,मुजफ्फर अली,मोहम्मद जुनैद,हनीफ अज़हरी,सईद सिब्तेनी,रेहान यार खान,सय्यद मुशर्रफ,काशिफ रज़ा,फुरकान रज़ा, मोहम्मद चांद,सलमान रज़ा,उवैस खान,समी वहाब,इमरान वारसी,इब्ने हसन,इरशाद रज़ा,समीर बेग सहित बड़ी तादाद में आर ए सी पदाधिकारी वा कार्यकरता मौजूद रहे जुमे को सुबह ख़्वाजा क़ुतुब स्थित आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” पर ईद मीलादुन्नबी की नूरानी महफ़िल सजाई जाएगी। फ़ातिहाख़्वानी के बाद हज़रत मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ख़ुसूसी दुआ फ़रमाएंगे। महफ़िल के बाद परिंदे आज़ाद कर अमन और मुहब्बत का पैग़ाम दिया जाएगा। ज़ुहर की नमाज़ के बाद नबीरा-ए-आला हज़रत फ़रीदपुर तशरीफ़ ले जाएंगे और वहाँ जुलूस-ए-मुहम्मदी की क़यादत फ़रमाएंगे। इधर, नए शहर से निकलने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी के इस्तक़बाल के लिए भी आरएसी की जानिब से कैंप लगाया जाएगा। फ़रीदपुर से वापस आकर नबीरा-ए-आला हज़रत इस कैंप में शामिल होंगे। ईद मीलादुन्नबी के मौक़े पर नबीरा-ए-आला हज़रत ने एलान किया है कि जल्द ही जगह-जगह कोचिंग सेंटर खोलकर दीनी व दुनियवी तालीम मुहैया कराई जाएगी। ये कोचिंग सेंटर आरएसी और आरएसी ट्रस्ट के तहत चलाए जाएंगे।













































































