बरेली । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट द्वारा प्रबंधक महासंघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से 12 विंदुओं का एक मांग पत्र दिया गया इसके बिरोध में चंदेल गुट के संरक्षक एवं सदस्य विधान परिषद उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह एवं महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की एवं प्रबंधक महासभा द्वारा दिया मांग पत्र का विरोध दर्ज किया। मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया तदोपरांत प्रदेश पदाधिकारियों के आवाहन पर पूरे उत्तर प्रदेश में इन मांगों का विरोध प्रदर्शन 4 सितम्बर को करने का निर्णय लिया गया जिसके क्रम में आज माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के द्वारा अनुचित मांगों के विरोध में आज बरेली जनपद में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं शिक्षकों ने नारेबाजी कर शिक्षक एकता का परिचय दिया । जिला अध्यक्ष श्याम नारायण शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक संघ द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उत्तर प्रदेश स्थित सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के विरुद्ध कुछ मांगे रखी गई है जो पूर्णतः अनुचित है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी का टाइम डेढ़ घंटे और बढ़कर 7:30 घंटे करना, शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से पांच लोगों के चयन की सूची मंगा कर अपनी पसंद का शिक्षक नियुक्त करना, शिक्षकों पर दंडात्मक कार्यवाही का अधिकार विद्यालय प्रबंध समिति को दिया जाना चाहिए, माध्यमिक एडिड स्कूलों को पूर्णतया प्रबंध समिति को सोपना आदि मांगों का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट द्वारा इसका डटकर विरोध करता है। जिला मंत्री प्रदीप पटेल ने कहा कि प्रबंधक संघ की मनसा और लक्ष्य शिक्षिको को गुलाम बनाना और अपनी उंगलियों पर नचाना है और केवल लाभ ही लाभ कमाना है। सभी शिक्षकों ने शिक्षक एकता जिंदा वाद के नारे लगाए l