उसहैत। स्थानीय क्षेत्र के खाद-बीज व्यापारियों ने छवि गुप्ता व रतनदीप गुप्ता के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित कर अपनी समस्याओं का ज्ञापन दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ‘बब्बू भैया’ के पुत्र व ब्लॉक प्रमुख दातागंज अतेंद्र विक्रम सिंह ‘अंकित भैया’ को सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों एवं समाजसेवी ध्रुव देव गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्षों से व्यापारी वर्ग सकुशल व्यापार करता आ रहा है, किंतु वर्तमान में बदायूं जनपद के कृषि अधिकारी द्वारा अनैतिक दबाव बनाकर शोषण किया जा रहा है। नियमों व मानकों के संबंध में पूर्व में कोई जानकारी नहीं दी गई और अब अचानक छापेमारी कर व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे व्यापारी वर्ग आहत है और क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। व्यापारियों की समस्याओं को गंभीर मानते हुए अंकित भैया ने आश्वासन दिया कि विषय पर शीघ्र ही विधायक राजीव कुमार सिंह ‘बब्बू भैया’ से वार्ता कर समाधान का प्रयास किया जाएगा तथा व्यापारियों को सहूलियत दिलाई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन ध्रुव देव गुप्ता ‘मनु’ ने किया। इस अवसर पर शिशुपाल, भगवत शरण गुप्ता, छवि गुप्ता, रतनदीप गुप्ता, राजेश भारद्वाज, मौज्जम खां, जावेद अली खान, सचिन, अभय, शिवओम, साबिर हुसैन, रामाअवतार, चेतन, श्याम, अमन, अचल समेत उसहैत, कटरा, खेड़ाजलालपुर आदि क्षेत्रों के दर्जनों खाद एवं बीज व्यापारी उपस्थित रहे।