उझानी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरौल निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी वीरपाल वार्ष्णेय के घर से शनिवार की रात चोरों ने 15 लाख की चोरी कर ली। वकोल वीरपाल घटना के समय घर में उनका एक बेटा नन्हें, उसकी पत्नी और दूसरे बेटे दिलीप की पत्नी व बच्चे मौजूद थे। बेटा वीरपाल अपनी बैठक में सोने गए थे , एक बेटा दिलीप रेलवे में नाइट ड्यूटी पर था एक बेटा आर्मी में है और एक ससुराल गया हुआ था। घर में मौजूद सभी लोग आंगन में सो रहे थे चोर शनिवार की रात में चहारदीवारी फांदकर घर में घुसे। चोरों ने पांचों कमरों की अलमारियों और बक्सों के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपए नकद और करीब 13.5 लाख रुपए जेवरात चुरा लिए। इनमें सोने के 30 और चांदी के 20 जेवर शामिल हैं। रविवार सुबह परिवार को जागने पर देखा घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे जिससे चोरी का अहसास हुआ। महिलाओं के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुचीं पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और भुक्तभोगी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है !