बरेली । दुर्गा जी धाम बिहारीपुर स्थित रवि शंकर मेहरोत्रा मार्ग के शिलापट का लोकार्पण महापौर डॉ उमेश गौतम द्वारा किया और कहा रवि शंकर मेहरोत्रा बहुत ही सहज सरल व्यक्तित्व थे जिन्होंने छात्र राजनीति से ही अपने पूरे जीवन में समाज और गरीबों की सेवा करी और बरेली कॉलेज के प्रीमियर बने खत्री सभा के 9 साल अध्यक्ष रहे तीन बार पार्षद रहे इतना लंबा समय समाज से जुड़ाव दर्शाता है कि वह एक बहुत बेहतरीन शख्सियत थे और उनकी अंतिम यात्रा में भीड़ देख लगा था उनका लोगो से जुड़ाव कैसा था । यह उनके पुत्रों द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि होगी। खत्री सभा के प्रस्ताव पर यह नगर निगम बोर्ड की बैठक में स्वीकृत हुआ और आज वह पल जब इस मार्ग को रविशंकर मेहरोत्रा के नाम पर जाना जाएगा। खत्री सभा कोषाध्यक्ष सौरव मेहरोत्रा ने कहा बड़ी ईमानदारी से स्वर्गीय रवि शंकर मेहरोत्रा जी ने समाज की सेवा गरीबों के उत्थान के लिए बहुत प्रयास किए हैं कई कार्य किए हैं और यह उन्हीं के कार्यों का परिणाम है जो आज उनके नाम से इस मार्ग का लोकार्पण हुआ। व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने अपने पिताजी को याद करते हुए सभी का आभार जताया और पिताजी के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने निवर्तमान उपसभापति सर्वेश रस्तोगी जी के साथ सभी पार्षद जनो का धन्यवाद किया। आज के लोकार्पण कार्यक्रम में उपसभापति नरेंद्र सिंह ने निवर्तमान उपसभापति सर्वेश रस्तोगी,क्षेत्रीय पार्षद संजीव रस्तोगी,हरि कपूर,नितिन मेहरोत्रा ,विनोद रस्तोगी,राजू मिश्रा,अंशु पंडित जी ,गणेश जी मेहरोत्रा ,इंद्रदेव त्रिवेदी,विवेक कक्कड़,विकास मेहरोत्रा एडवोकेट सौम्य मेहरोत्रा विकास मेहरोत्रा,भावना मेहरोत्रा,राजा मेहरोत्रा ,राहुल मेहरोत्रा लवलीन कपूर ,अतुल कपूर, मुनीश मिश्रा के साथ परिवार के सदस्य और व्यापार मंडल के साथी गण उपस्थित रहे।