बरेली। बिहारीपुर खत्रियांन दरगईया गली स्थित श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर पर 32वां श्री गणेश महोत्सव गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । बुधवार को श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम वासियों द्वारा भगवान श्री गणपति जी महाराज व माता रिद्धि सिद्धि जी की भव्य शोभा यात्रा जिला पंचायत से भिन्न मार्गो होती हुई निकली गई शोभा यात्रा शुभारम्भ पूजन मनोना धाम मंदिर के महंत ओमेंद्र सिंह महाराज व बीजेपी नेता प्रशांत पटेल , जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल का पुत्र कार्तिके ने श्री गणेश महाराज जी की आरती उतारकर व झंडी दिखाकर स्वागत यात्रा प्रारंभ की शोभा यात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा व जलपान के साथ गणपति महाराज का स्वागत किया गया शोभा यात्रा बिहारीपुर ढाल दरगईया गली पहुंचने पर श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर पर बने पंडाल में 7 फूटी मूर्ति की स्थापना पूजन पंडित निरंजन तिवारी जी द्वार विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया इसके अलावा भक्तों को 31 छोटी मूर्तियां बाटी गई यह सभी भक्त अपने-अपने घरो पर गणपति महाराज जी की 11 दिनों तक सेवा करेंगे आज की शोभा यात्रा में संजय मेहरोत्रा, उपेन्द्र जैन ,अमित अरोरा , नवीन सूरी ,लवलीन कपूर, इंद्रदेव त्रिवेदी, सुमित मेहरोत्रा ,विपिन पाल सिंह, रवींद्र यादव , शुभम कुर्मी , विकास मेहरोत्रा ,विवेक कक्कड़ ,सरिता दुबे ,भारतीय रस्तोगी ,मोनिका मेहरा , कामिनी शर्मा ,सरिता शर्मा ,कांति मिश्रा, अंजू खन्ना किरन कटारिया, मुनीश शर्मा ,भावना मेहरोत्रा ,पारस रस्तोगी, अभय रस्तोगी, शिवा कक्कड़, शोभना अरोड़ा मौजुद रहे l