बरेली। जिले के युवाओं ने बॉक्सिंग कोच की नियुक्ति की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने बताया कि कैम्प के माध्यम से जिले के बच्चों को खेल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। मांग पत्र में कहा गया कि अभी तक जिले के ध्यानचंद स्टेडियम में युवाओं को बॉक्सिंग कोच का लाभ नहीं मिल पाया है। इसके चलते प्रतिभावान खिलाड़ी पिछड़ जाते हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का सपना अधूरा रह जाता है। युवाओं ने मांग की है कि ध्यानचंद स्टेडियम में स्थायी बॉक्सिंग कोच की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को सुविधा मिल सके और वे खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। कोच की मांग करने बालों में अजय, अमित सिंह, सागर, मानव, निखिल कुमार, मनीष, अभय सिंह, मयंक यादव, मोहित, अमित सिंघल, अनूप, अमन , काजल,निखिल कुमार, ताजीम, अमन, हिमांशु, पुष्पेंद्र, कुलदीप सिंह यादव समेत कई युवा शामिल थे ।