बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष और जाने माने साहित्यकार सुरेश बाबू मिश्रा को आज 25 अगस्त 2025 को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी ,भोपाल द्वारा अखिल भारतीय निर्मल वर्मा संस्मरण सम्मान से विभूषित किया गया । साहित्य अकादमी भोपाल स्थित रवींद्र भवन के अंजनि सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में सुरेश बाबू मिश्रा को यह अतिप्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया । सम्मान समारोह में देश के 108 चोटी के साहित्यकारों को विभिन्न विधाओं में उनके द्वारा सृजित कृतियों हेतु सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सुरेश बाबू मिश्रा को यह सम्मान संस्मरण विधा मे उनकी कृति –“जिनका यश फैला अम्बर तक ” के लिए प्रदान किया गया । मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति मन्त्री माननीय धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी एवं मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव आदरणीय शिव शेखर शुक्ला एवं मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डाॅ विकास दवे द्वारा सुरेश बाबू मिश्रा को अखिल भारतीय निर्मल वर्मा संस्मरण सम्मान से अलंकृत किया । सम्मान स्वरूप श्री मिश्रा को एक लाख रुपए धनराशि का चेक, सम्मान पत्र ,अंगबस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया किया । साहित्य के क्षेत्र में अतिप्रतिष्ठित माने जाने बाला यह सम्मान पाने बाले सुरेश बाबू मिश्रा बरेली के पहले साहित्यकार हैं ।