बरेली। बरेली बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की आवश्यक बैठक फ्लैक्स जिम, 112 सिविल लाइंस में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता शारिक खान और आतिर खान ने की। इसमें सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सर्वसम्मति से विशाल मेहरोत्रा को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने युवा खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बरेली के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। बैठक में एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी वसीम हुसैन ने बताया कि आगामी नवंबर माह में “मिस्टर यूपी” और “मिस्टर बरेली” प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नकद धनराशि एवं पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर उप्र बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष महफूज आलम और प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी डॉ. अनीस अहमद ने विशाल मेहरोत्रा को बधाई दी। बैठक में राशिद कुरैशी, वसीम कुरैशी, मोहम्मद उवैस, नसीम खां, अंकुर चौहान, जहीर खां, तसदीक अहमद, नजम खां, संतोष राजपूत, अजीम खां, एजाज खां, सैफ खां, हैदर, मोईन हुसैन, शारिक, जुनैद सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।