बरेली। नाथनगरी के राजा सेवा समिति द्वारा आयोजित कुटुंब श्री गणेश उत्सव में भक्ति एकता व संस्कृति का अद्भुत संगम दिखाई देगा यह जानकारी समिति के संस्थापक अध्यक्ष विकास मेहरोत्रा और इंद्रदेव त्रिवेदी द्वारा आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी गई संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विकास मेहरोत्रा ने बताया कि 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे शोभा यात्रा प्रभा टॉकीज के पास स्थित मिंटू मूर्तिकार के आवास से चलकर शाम 4 बजे जिला परिषद पहुंचेगी जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष शोभायात्रा का स्वागत करेंगी यही से श्री दुर्गा धाम वासी एवं गायत्री परिवार के लोग भी शोभायात्रा में शामिल होंगे विभिन्न मार्गो से होती हुई यह शोभायात्रा श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर चौक पर संपन्न होगी उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को पालकी यात्रा, 27 को गणेश स्थापना, अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ होगा 28 अगस्त को राजतिलक समारोह 29 अगस्त को मां ज्वाला माँई का दिव्य जागरण, 30 अगस्त शनिवार बाल रामायण मंच प्रतियोगिता ,31 अगस्त राधा अष्टमी उत्सव 1 सितंबर भजन संध्या, 2 सितंबर हनुमान चालीसा पाठ, 3 सितंबर राजेंद्र गुलाटी की भजन संध्या , 4 सितंबर सत्यनारायण कथा व बालाजी दरबार ,5 सितंबर प्रदोष पूजन 6 सितंबर को हवन व मूर्ति विसर्जन दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में 26 अगस्त को मां ज्वाला माई का दिव्य जागरण प्रख्यात पंडित मयंक शिक्षा रामबाग वालों के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा 30 अगस्त को बाल रामायण मंच द्वारा आयोजित धार्मिक प्रतियोगिता में शामिल होने वाले स्कूल कॉलेज के बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा व चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित होगी 31 अगस्त को राधा अष्टमी के अवसर पर सनातनी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता खेल व भजन और नेतृत प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी इसके बाद छप्पन भोग दीपदान महा आरती का कार्यक्रम आयोजित होगा। अंतिम दिन पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा शुरू होगी इस अवसर पर विकास मेहरोत्रा , मुनीश कुमार , विवेक कक्कड़, सचिन कक्कड़ , प्रदीप रस्तोगी , लवलीन कपूर , पारस रस्तोगी , संतोष कपूर, शिवम मिश्रा , विशाल मेहरोत्रा , अमन रस्तोगी , सुमित मेहरोत्रा , दुर्गेश गुप्ता, इंद्रदेव त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।