शहर विधायक के प्रयासों से ग्राम ब्योर को मिली राजकीय हाई स्कूल की सौगात ।

बदायूं l शहर भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों के चलते शासन ने विधानसभा क्षेत्र के गांव ब्यौर में राजकीय हाई स्कूल की स्वीकृति दी है शासन ने विद्यालय के भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 49 लाख की धनराशि मंजूर की है जिसमें से प्रथम किस्त के रूप में कार्यवाही संस्था को 66 लाख अवमुक्त हो गए हैं l शासन ने कार्यवाही संस्था सीएंडडीएस जल्द ही भवन निर्माण का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं l राजकीय हाई स्कूल की सौगात मिलने से क्षेत्र की जनता में बेहद खुशी है l
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीबों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने की दिशा में लगातार काम कर रही है l गांव के लोगों को नजदीकी स्कूलों में अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए लगातार सरकार की ओर से विद्यालय खोले जा रहे हैं l बदायूं के भाजपा विधायक पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने पिछले दिनों क्षेत्र के गांव ब्यार की जनता को गांव में राजकीय हाई स्कूल खुलवाए जाने का आश्वासन दिया था l श्री गुप्ता ने गांव ब्यार में स्कूल खोले जाने के बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव दिया था उनके प्रस्ताव पर शासन ने हरी झंडी दे दी l शासन की ओर से विद्यालय को मंजूरी दिए जाने के संबंध में विधायक को पत्र मिला है जिसमें जिक्र किया गया है कि विद्यालय के भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 49 लख रुपए की धनराशि मंजूर की है जिसमें से प्रथम किस्त के तौर पर 66 लाख रुपए भी अवमुक्त कर दिए गए हैं l सरकार की ओर से राजकीय हाई स्कूल के भवन निर्माण के लिए सीएनडीएस को कार्यवाही संस्था के रूप में चुना है lसंस्था ने ग्राम ब्योर में मझरा मरुआ की जगह को चयनित किया। इस संबंध में ए. ई .सी. एंड. डी. एस . सउद अंसारी ने बताया कि 66 लख रुपए की धनराशि भवन निर्माण के लिए मिल गई है जल्दी इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा l वर्जन क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और स्कूलों में सुविधा भी बढ़ा रही है l राजकीय हाई स्कूल के खुल जाने के बाद क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा उनके बच्चे आसानी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे l उन्होंने जनता से स्कूल खुलवाये जाने का वायदा किया था जिसे उनकी सरकार ने पूरा कर दिया है l लोगों में स्कूल स्वीकृत हो जाने से खुशी भी है l सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भाजपा सरकार काम कर रही है l महेश चंद्र गुप्ता,शहर भाजपा विधायक बदायूं