बदायूं। एचपी इंटरनेशनल स्कूल के ध्रुव गुप्ता और दिव्यांशु यादव ने बरेली में आयोजित “समन्वय मंडल स्तरीय जूनियर जूडो बालक-बालिका चयन प्रतियोगिता” में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया और अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले समन्वय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में विद्यालय के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ था। वहीं, मंडल स्तरीय मुकाबले में ध्रुव और दिव्यांशु ने अपने हुनर और आत्मविश्वास से सबको प्रभावित करते हुए आगामी 28 अगस्त को सहारनपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिवम पटेल ने इस उपलब्धि पर गहरी प्रसन्नता जताते हुए कहा, “ध्रुव और दिव्यांशु ने यह साबित कर दिया कि बदायूं की धरती कभी भी प्रतिभाओं से खाली नहीं रही। हमें गर्व है कि हमारे बच्चे मेहनत और अनुशासन से आगे बढ़कर प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर तक विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।” वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप पांडेय ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है। हम सबको पूरा विश्वास है कि ये खिलाड़ी आगे भी बड़ी सफलताएं अर्जित करेंगे।” अपनी सफलता पर उत्साहित ध्रुव और दिव्यांशु ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के प्रशिक्षक धर्मेन्द्र गंगवार को दिया और कहा कि उनके मार्गदर्शन और लगातार सहयोग ने ही उन्हें यहां तक पहुंचाया है।