बदायूं।।डी पॉल स्कूल में आज सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित रहे – डॉ. वीरेंद्र कुमार,डॉ. अंजली चौधरी,डॉ. मोहम्मद सबूर खान, रवींद्र कुमार जोशी (नेत्र परीक्षण अधिकारी) आदि। डॉक्टरों ने छात्रों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, आंखों की जांच और आवश्यक परामर्श प्रदान किया। विद्यालय प्रधानाचार्य फादर सीबी कुरियन ने कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं क्योंकि समय-समय पर स्वास्थ्य जांच से बीमारियों की रोकथाम और जागरूकता दोनों ही बढ़ती हैं। साथ ही विद्यालय परिवार ने सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।