बरेली।बिज़नेस नेटवर्किंग और ट्रेड ग्रोथ संगठन, द्वारा एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट वर्कशॉप कार्यक्रम आयोजित किया गया।वर्कशॉप में छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, छोटे व्यवसाय मालिकों और युवा उद्यमियों को वैश्विक मार्केट में कदम रखने की पूरी समझ एवं व्यापार करने की पूरी जानकारी दी गई। प्रैस वार्ता में वैभव शर्मा ने कहा कि यह वर्कशॉप बरेली के युवाओं और उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर है ।हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति सिर्फ सोच तक न रुके, बल्कि इंटरनैशल बाजार में कदम रखे। यह वर्कशॉप सिर्फ एक सेमिनार नहीं, बल्कि स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए दरवाज़ा है। आज दुनिया जिस तेज़ी से बदल रही है, आज एक्सपोर्ट इंपोर्ट सबसे बड़ा अवसर है। सिर्फ झुमकों और परंपराओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यहाँ से वैश्विक व्यापार की नई शुरुआत होगी। छोटे स्तर पर की शुरुआत और धीरे-धीरे स्केल करना। बरेली और आसपास के प्रोडक्ट्स को ग्लोबल मार्केट तक पहुँचाना है। वर्कशॉप में वैभव शर्मा ,अमित श्रीवास्तव, शरत चंद्र बनर्जी आदि मौजूद रहे।