बरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में प्रदेश संयुक्त मंत्री प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में बरेली मंडल के सभी जनपदों के प्रतिनिधियों ने सहायक शिक्षा निदेशक बरेली मंडल अजीत कुमार से अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 सितंबर को आयोजित होने वाली पंच संकल्प कार्यक्रम हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान का संकल्प पत्र भेंट कर कार्यक्रम के ध्येय संकल्प और उद्देश्य अवगत कराते हुए उनसे कार्यक्रम में सहयोग के लिए आग्रह किया। प्रदेश संयुक्त मंत्री प्रियंका शुक्ला ने कहा कि यह राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम है जो कि एक ही दिन में 5 लाख विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। जिला संयोजक बदायूं दुष्यंत रघुवंशी जी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा को ज्ञान तक सीमित न रखकर चरित्र निर्माण और समाज सेवा का साधन बनाना है। महामंत्री बरेली सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालय की संपदा एवं संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग एवं संरक्षण ही इस अभियान का मूल मंत्र है। आदरणीय सहायक शिक्षा निदेशक ने कार्यक्रम की सराहना की तथा उचित सहयोग हेतु संगठन को आश्वस्त किया। भेंट वार्ता करने वालों में जिला सह संयोजक बदायूं प्रदीप कुमार, शिव ओम शर्मा, यीयुत्स कुमार सिह जयन्त, उमेश कुमार गंगवार, जिला कोषाध्यक्ष परीक्षित गंगवार,कार्यक्रम संयोजक बरेली डॉ शिखा अग्रवाल, सहसंयोजक सुनील कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष भुता अवनीश गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे।