बदायूं।।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद की कार्य कार्यकारिणी जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी के नेतृत्व में आदरणीय जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता जी से मिले एवं हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान का संकल्प पत्र भेंट किया। इसके पश्चात जिला सह संयोजक श्री दुष्यंत रघुवंशी ने संगठन के द्वारा 1 सितंबर को होने भले देश स्तरीय आयोजन हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिला सह संयोजक सोनी गुप्ता ने कहा कि करोड़ों विद्यार्थी और लाखों शिक्षक इस संकल्प कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यालयों की प्रार्थना सभा में “हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान” का साझा संकल्प लेंगे।इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर चरित्र निर्माण और समाज सेवाओं का माध्यम बनाना है। विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित और हरित बनाने का संकल्प लेंगे। विद्यालय की संपदा और संसाधनों को राष्ट्र धन मानकर उसका विवेकपूर्ण उपयोग और संरक्षण इस अभियान का मूल मंत्र है। इस अभियान के तहत विद्यालयों में भेदभाव मुक्त माहौल बनाया जाएगा। सभी समान भाव से सीखने और सिखाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। यह अभियान विद्यालय को राष्ट्र निर्माण का तीर्थ बनाएगा जिसका मुख्य संदेश है — हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है और हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है।” जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार ने आदरणीय जिलाध्यक्ष जी से आग्रह किया कि 1 सितंबर को किसी 1 विद्यालय में अपनी सहभागिता अवश्य दें जिससे कार्यक्रम को नई गति एवं दिशा मिल सके। आदरणीय जिलाध्यक्ष जी ने सहर्ष कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु सहमति दी। इस अवसर पर जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी, सह संयोजक प्रदीप कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अंकुर कुमार, सोनी गुप्ता, आयाम प्रमुख प्रशांत वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष लखेंद्र राठौर, मुकुल कुमार, आदेश कुमार, शिवओम शर्मा, धीरज शर्मा, सुरेंद्र यादव, शिवकुमार यादव, प्रशांत कुमार एवं सभी ब्लॉक मंत्री आदि उपस्थित रहे।