बिसौली। एस.डी.बी. पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी महोत्सव के उपलक्ष्य में कक्षा 7वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों द्वारा इको-फ्रेंडली गणपति निर्माण गतिविधि बड़े उत्साह एवं उल्लास के साथ आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता और कला-कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ प्रतिभागियों में आशी, कनिका, अथर्व, अभुदयस, सक्षम, कामाक्षी, अन्वी, राधिका, कोमल, दिया, कंचन, युविका, लक्षय, आदित्य, आशिष, अतिक़ा, मोहिनी, अक्षत, यश, अंशिका और आस्था आदि रहे। गतिविधि शारदा बवेजा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस अवसर पर गौरी, प्रिया, मेघा, गुंजन, श्वेता, सुंदरी, सिम्मी, मुस्कान, पारुल आदि शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। सभी विद्यार्थियों ने अत्यंत सुंदर एवं पर्यावरण के अनुकूल गणपति प्रतिमाएँ बनाईं।कार्यक्रम में निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय एवं प्राचार्या मीनू बत्रा ने उपस्थित होकर बच्चों के प्रयासों की सराहना की तथा गणेश चतुर्थी पर्व का महत्व बताते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यालय परिवार में उल्लास एवं भक्ति का माहौल बना रहा।