बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने खाटू श्याम कीर्तन के दौरान हुए मारपीट विवाद के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की सरिया भी बरामद की गई है। घटना 21 अगस्त की है, जब एक महिला ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर गाली-गलौज, तोड़फोड़ और मारपीट की तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई। इस मामले में थाना प्रेमनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल हसन पुत्र नईम अहमद निवासी शाहबाद, थाना प्रेमनगर एम.बी. इंटर कॉलेज तिराहे के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग तीन बालिस्त लंबी लोहे की सरिया बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मोहल्ले के ही निवासी रमेश कश्यप से झगड़े के दौरान उसने सरिया से हमला किया था। आरोपी ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ,उनि आशीष कुमार, उनि प्रमोद कुमार, कांस्टेबल अजय , दीपक कुमार , सचिन मौजूद थे।