बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गांव महेशपुर ठाकुरान निवासी वेदपाल सिंह और उनकी पुत्री कुमकुम को उधार के रुपए वापस मांगने पर पिटाई कर दी पीड़ितों ने थाना सुभाष नगर में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया। परिजनों ने बताया 6 महीने पहले परिवार के ही चचेरे भाई राजवीर सिंह को 5 हजार रुपए और गौरव सिंह को 5 हजार रुपए उधार दिए थे कई बार रुपए मांगे नहीं दिए 18 अगस्त को वेदपाल सिंह ने राजवीर सिंह और गौरव सिंह से रुपए वापस मांगे रूपए देने से मना कर दिया इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा राजवीर और गौरव ने वेदपाल की लात घुसो से पिटाई करना शुरू कर दी वेदपाल सिंह की लड़की कुमकुम बचाने के लिए गई दोनों ने कुमकुम की लात घुसो से पिटाई कर दी कुमकुम की हालत बिगड़ने लगी परिवार बालों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया । वेदपाल सिंह ने 22 तारीख को थाना सुभाष नगर में तहरीर दी पुलिस ने कुमकुम का मेडिकल परीक्षण कराया।