बरेली । रेज़ीडेंसी गार्डन मैं स्थित वातसल्य सेवा संस्थान में कृष्ण जन्म के बाद छठी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सज-धज कर भाग लिया। जिसमें बच्चों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। विद्यालय के चेयरमैन चेतना सक्सेना ने कहा कि यह त्योहार बच्चों को न केवल कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं के बारे में जानने का अवसर देता है, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति और परंपराओं से भी जोड़ता है। शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसमें जीवन कौशल, आत्मविश्वास, सामाजिक सहभागिता और रचनात्मकता का समावेश भी आवश्यक है। वातसल्य सेवा संस्थान आगे भी इस तरह के रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहेगा। विद्यालय की प्रशिक्षित और समर्पित शिक्षकों की टीम बच्चों को पूरे उत्साह के साथ मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। साथ ही, अभिभावकों का सक्रिय सहयोग भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही । इस मौके पर चेयरमैन चेतना सक्सेना, सचिव साहिल सक्सेना, हिमांशु ,प्रतीक, ओम,आशुतोष,राधिका,सोनम,अयान,सुधन, तनसुका, हंस,यश,पीहू, शिव,गौरव, वंश, उदित, भावना सक्सेना, निधि सक्सेना, प्रीति सक्सेना, सरिता तलवार, डॉक्टर गिरीश दत्त शर्मा, डॉक्टर इंद्रेश गुप्ता, डॉक्टर संदीप, डॉक्टर साहिबा आदि मौजूद रहे।