बरेली। कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ माखन चोर नन्द के लाला की छठी मनाई गई, छोटे-छोटे बच्चे जब कृष्ण-राधा स्वरूप धारण कर विद्यालय पहुँचे। तो सभी को वृंदावन में उपस्थिति की अनुभूति होने लगी। छात्राओं द्वारा भक्ति गीतों पर नृत्य व रास का कार्यक्रम किया गया। तो छात्रों ने दधीकांधों कार्यक्रम में मटकी फोड़ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कन्हैया जी की आरती की गई अन्त में नन्द बाबा-यशोदा मैया स्वरूप से बधाई लेने पहुँची ग्वालिन स्वरूप छात्राओं ने तो, अपनी प्रस्तुति से सबको हर्षोल्लास से भर दिया। कई अभिभावक उनके साथ बधाई गाकर भक्ति रस में डोलने लगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को प्रबंध कमेटी द्वारा उपहार दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मंजू खत्री, अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल, प्रबंधक, सुधीर कुमार अग्रवाल, संजय गोयल, प्रेम शंकर अग्रवाल, जुगल किशोर साबू नरसिंह मोदी, शशिकान्त मोदी, अंकुर अग्रवाल, शान्तनु अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल शिक्षिका वर्ग, भारी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे। सभी को प्रसाद वितरित किया गया। अन्त में प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने सभी को कन्हैया जी की छठी की बधाई दी।