बरेली। विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम खजुरिया जुल्फीकार में मंगलवार को निकाले गए चादर जुलूस को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विवाद के दौरान हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। हिंदू समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए उन पर अन्यायपूर्ण तरीके से लाठियां बरसाईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि हिंदू समाज हमेशा कानून और व्यवस्था का पालन करता आया है, लेकिन पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और क्षेत्र का माहौल बिगड़ गया है। लाठीचार्ज में कई के चोट आई है हिंदू समाज ने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए। साथ ही घायलों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस फोर्स तैनात है। शिकायत करने बालो में सूर्य प्रकाश शर्मा , पुनीत शर्मा , अमन, प्रदीप शंखधार, मुकेश सिंह राठौर , विकास मेहरोत्रा, केशव सिंह , रामोतार, प्रशांत मिश्रा, राजेश कुमार, शिवकुमार, मुकेश चंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।