कोहरे का कहर: सड़क दुर्घटनाओं में 12 ने दम तोड़ा, 19 घायलों में 12 गंभीर
लखनऊ।वर्ष 2021 के पहले दिन सुबह उत्तर प्रदेश कोहरे की गिरफ्त में रहा। कोहरे के कहर के कारण चारसड़क दुर्घटनाओं में प्रदेश में 12 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 19 घायलों में 12 लोग गंभीर हैं। एक्सप्रेस-वे पर कोहरे तथा रफ्तार के कहर के कारण वाहनों के अनियंत्रित होने से मामले बढ़ते गये।
उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बिहार से दिल्ली जा रही बस ने सड़क के किनारे खड़े कंटेनर पर तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस कंटेनर का पीछे से गेट तोड़ती हुई आधी अंदर गुस गई। चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 14 घायलों में नौ बेहद गंभीर हैं। मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश में 2021 का स्वागत कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा ने किया। सुबह घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार कई जिंदगियों पर भारी पड़ गई। उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावा गांव के सामने घने कोहरे में सड़क घेरकर खड़े कंटेनर में डबल डेकर बस पीछे से घुस गई। हादसे में बस सवार चार यात्रियों की मौत हो गई। यहां दहशत में यात्री खिड़कियां तोड़ कर बस से कूदे और बाहर निकले।तेज रफ्तार के कारण करीब पांच फिट कंटेनर के अंदर घुसी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। एसओ राज बहादुर सिंह ने बताया कि बस में 65-70 यात्री सवार थे। यह लोग बिहार के दिल्ली जा रहे थे। घने कोहरे के चलते कंटेनर भी किसी वाहन से टकरा कर सड़क पर खड़ा हुआ था। उसका चालक भाग निकला है।
इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कोहरे में आठ वाहन भिड़े, तीन की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ऊसराहार थाना अंतर्गत चैनल नंबर 132 पर घने कोहरे में आठ वाहन आपस में भिड़ गए। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक दर्जन लोग घायल हो गए। दुर्घटना निर्माणाधीन पुलिस चौकी के सामने सुबह करीब 10 बजे घटित हुई। वाहन आगरा से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। एक ट्रक के अचानक मोड़ते समय डीसीएम उससे टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रहे एक के बाद एक वाहन आपस में भिड़ते चले गए। मरने वालों में डीसीएम का चालक व क्लीनर भी शामिल है।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चालक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सका। एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया। जाम को खुलवाने में पुलिस जुटी हुई है। मरने वालों में चालक 22 वर्षीय हीरालाल पुत्र खैराती लाल निवासी छारड़ा थाना नागल राजा वातन जिला दौसा राजस्थान, क्लीनर 20 वर्षीय धोलूराम पुत्र राधेश्याम निवासी उपरोक्त, 24 वर्षीय रोहित निवासी कोटिया थाना कनीना जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा हैं। घायलों में पांच लोगों गंभीर हालत में मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई भेजा गया है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह सहित थाना ऊसराहार पुलिस को मौके पर भेजा गया है। जाम को खुलवाया जा रहा है। डीसीएम मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मथुरा में दो हादसों में पांच की मौत
मथुरा के सुरीर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दो हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच घायलों में तीन लोग गंभीर हैं। नोएडा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 92 के समीप पीछे आ रहे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। बाइक पर सवार विशाल गुप्ता निवासी आशीर्वाद भवन मानवत चौराहा मैनपुरी, कुलदीप निवासी माथुर चतुर्वेदी पुस्तकालय मोहल्ला मिश्राना मैनपुरी और करण वीर निवासी खेडिय़ा थाना कागरोल आगरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।