बरेली। बरेली के निवासी नीरज टंडन को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के उच्च प्रबंधन द्वारा अमेठी से बरेली उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का रीजनल मैनेजर नामित किया है। उच्च शिक्षा प्राप्त नीरज टंडन को बैंकिंग का लगभग 30 वर्ष का अनुभव है। बैंकिंग के अतिरिक्त वह अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं। टंडन बैंक ऑफ़ बडौदा से असिस्टेंट जनरल मैनेजर हैं एवं प्रतिनियुक्ति पर ग्रामीण बैंक में आए हैं । यह बैंक ऑफ बड़ौदा के हेड ऑफिस, और मुंबई के कॉरपोरेट ऑफिस के अलावा विदेशों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इनके अतिरिक्त भी अनेक सामाजिक संस्थाओं से उनका जुड़ाव है एवं वे एक अच्छे गायक भी है। नीरज टंडन के उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मैं रीजनल मैनेजर नामित होने का पता चलते ही परिजनों, संबंधियों और मित्रों के बीच हर्ष की लहर दौड़ गई और उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। उनके मित्रों का कहना है कि वे श्रमिकों के बीच लंबे समय तक कार्य कर चुके हैं। अतः उनके इस उच्च पद पर आने से सबको आशा बंधी है कि बैंक अब वंचित वर्गों की आवश्यकताओं की और बेहतर रूप से पूर्ति करेगा। इस अवसर पर श्री टंडन ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दायित्व है और वे अपनी पूर्ण क्षमता और निष्ठा सहित, समाज व राष्ट्र हित में, अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।