बदायूं। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा गायत्री एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय इन सर्विस टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन हुआ। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक, सोसाइटी के प्रबंधक सुरेंद्र वीर सिंह, उपाध्यक्ष सोनी सहाय तथा संस्था के पदाधिकारी एडवोकेट रूपकिशोर, एडवोकेट रतन प्रकाश, संभव कुमार और मोईनुद्दीन उपस्थित रहे।प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को दिव्यांगजन की शिक्षा एवं पुनर्वास से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इसमें दिव्यांगता के प्रकार, पहचान, कारण, विशेषताएँ, बचाव तथा संबंधित अधिनियमों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और हितधारकों को दिव्यांगजनों की जरूरतों और अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाना रहा।