मंदिरों को बिजली की झालरों से सजाया, आकर्षक झांकियों औऱ सजावट देखने को भीड़ उमड़ी

देर रात तक शहर के मुख्य मार्ग,गली,मोहल्ले व मन्दिर भीड़ से गुलजार रहे,सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिस तैनात रहीबदायूं। जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मनाया जाने वाला एकदाशी का पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाया गया है। शहर से देहात तक मंदिरों पर धूमधाम रही और देररात तक भक्तों ने भगवान के दर्शन किये और पूजापाठ की है। इसके लिये मंदिरों पर सजावट की गयी है। शहर के कई मंदिरों में झांकी सजायी गयी तो कई मंदिरों पर सांस्कृति कार्यक्रम किये गये। छोटे-छोटे मेलों में बच्चों ने जमकर खरीदारी की। शहर के मंदिरों में हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी के चलते पुलिस बल तैनात रहा।

मंगलवार को जिले में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एकदाशी का पर्व मनाया गया। इस एकादशी के पर्व पर मंदिर को सुंदर तरीके से सजाया गया और बिजली झालरों की सजावट से मंदिर झिलमिल हो गए।
शहर के बिरूआबाड़ी मंदिर, लाला हरप्रसाद मंदिर, साईं बाबा मंदिर, रंगनाथ मंदिर, पंजाबी मंदिर, टिकटगंज मंदिर, नई सराय रोड़ मंदिर, नई सराय चौकी मंदिर, नगला शर्की मंदिर, ओवरब्रिज मंदिर, गौरी शंकर मंदिर सहित शहर के छोटे-बड़े मंदिरों एकदाशी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
मंदिरों पर भक्तिों की भीड़ दिखाई दी है। लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजापाठ किया और दानपुण्य भी किया है। इन मंदिरों पर देदररात तक कार्यक्रम चलते रहे हैं। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने राधा, कृष्ण, भगवान भोले, श्रीराम, हनुमान बनकर झांकी बनाईं। वहीं डांस भी जमकर किया है, जिसे देखने को भक्तों की भीड़ जुटी रही है।
वहीं शहर के मंदिरों पर प्रशासन की भी नजर बनी रही है। इधर जिले में शहर के अलावा बिसौली, बिल्सी, सहसवान, दातागंज, उझानी सहित देहात इलाके में एकदाशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
एकदाशी के पर्व पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही है। भक्तों की भीड़ के बीच शांति व्यवस्था बनी रही और महिला भक्त सुरक्षित रहें इसके लिये कोतवाली व सिविल लाइंस पुलिस ने पहरा दिया है। वहीं महिला थाना प्रभारी ने भी मंदिरों पर फोर्स के साथ पहरा देकर महिलाओं को सुरक्षा दी है। इसके अलावा शहर से देहात तक यूपी 112 पीआरवी भी लगातार भ्रमण पर रही। मंदिरों के बाहर चेकिंग अभियान भी चलाया है और चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत न करे जिससे की उस पर कार्रवाई करनी पड़े