बरेली। भव्यता और आस्था के संगम के बीच मंगलवार को 96वीं श्री गंगा महारानी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि भाजपा प्रांत क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने श्री गंगा महारानी का पूजन एवं आरती करने के बाद हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा का शुभारंभ श्री गंगा महारानी मंदिर मलूकपुर से अध्यक्ष सुमित सैनी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। इस भव्य यात्रा में करीब 40 आकर्षक झांकियां सजाई गईं। विशेष बात यह रही कि इस बार किसी भी झांकी में डांस प्रदर्शन शामिल नहीं था, बल्कि सभी झांकियां धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को समर्पित थीं। इनमें से लगभग 15 झांकियां एटा और कासगंज से विशेष रूप से आई थीं। शोभायात्रा अपने परंपरागत मार्ग मलूकपुर, ढलाव बाली मठिया, सिटी सब्जी मंडी, मालगोदाम, कुंवरपुर, जसौली, किला चौकी, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, शिवाजी मार्ग, मठ की चौकी, श्यामगंज, कालीबाड़ी, रोडवेज, मोती पार्क व बिहारीपुर ढाल से होते हुए पुनः श्री गंगा महारानी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया और शरबत, प्रसाद व जलपान वितरित किया। पारंपरिक ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे और सुंदर झांकियां यात्रा का मुख्य आकर्षण बनीं। श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ ने आस्था के इस पर्व को और भी अलौकिक बना दिया। श्री गंगा महारानी शोभायात्रा में पार्षद नीरज वैश्य, सुमित सैनी, ब्रहमस्वरूप श्रीमाली , शिवेन्द बहादुर, रोहित ,संतोष सैनी, दीपक सैनी ,अनुज सैनी, शिवांशु रावत, गोविंद सैनी, राजीव सैनी ,अमोल सैनी, सचिन सैनी, संतोष कुमार ,अनु रस्तोगी, अनूप रावत ,आकाश सैनी , प्रमोद पप्पू , राजकुमार , राजेश , राजा देवल, ऋषि कश्यप , अमर बाल्मिकी, हिमांशु चंद्रा , अंकित सैनी, शुभ सैनी, अशोक गुप्ता पत्रकार , संजय कुमार ,गौतम सैनी, आलोक सक्सेना, अमन कश्यप, सुनील शर्मा , नरेश सैनी, सुबोध अग्रवाल , धीरज सैनी, सुशील कुमार ,लालता प्रसाद, रवि गुप्ता , कमल गुप्ता , आदित्य सैनी आदि मौजूद रहेंगे।