उझानी।। ए0पी0एस0 इंटरनेशल स्कूल में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसिस अथॉरिटी के द्वारा आयेजित किया गया। जिसमें लीगल एंड डिफेंस कांउसिल (डी0एल0एस0ए0) कशिश सक्सेना, चीफ एडीशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सैशन जज शिवकुमारी, नायव तहसीलदार उझानी अमित कुमार एवं डिस्ट्रिक्ट मिशन कोर्डिनेटर छवि वैश्य थी। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारो सदनों (रूबी हाउस, सेफायर हाउस, टॉपेज हाउस, इमराल्ड हाउस) ने प्रतिभाग किया। चारों सदनांे के बीच बाद-विवाद बहुत जोर शोर से चला। आपस में कई प्रश्नांे के उत्तर दिए गए। चारों सदनों ने पक्ष-विपक्ष अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किए। अंत मे बहुत सोचकर विचार करके एडीशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सैशन जज श्रीमती शिवकुमारी ने निर्णायक के रूप में निर्णय की घोषणा करते हुए चारों सदनों मंे फॉर दा मोशन का विजेता अर्थव (सैफायर हाउस), अगेस्ट दा मोशन वंाशिका (टॉपेज हाउस) और इंटरजेक्टर की विजेता प्रिंयाशी (इमराल्ड हाउस) रही। रनरअप अराध्या शर्मा (टॉपेज हाउस), जिज्ञासा (रूबी हाउस) अक्षत जैन (रूबी हाउस) रहे। आज के कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक निलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नन्दिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक विनय आनंद तथा संचालन अंजलि त्रिपाठी एवं प्रांजल शर्मा द्वारा किया गया।