बरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर बरेली में प्राथमिक शिक्षकों के क्षमता संवर्धन हेतु एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल संपूर्ण के प्रशिक्षण का प्रथम चरण पूर्ण हुआ। प्रशिक्षण में विकास क्षेत्र क्यारा तथा बिथरी चैनपुर के शिक्षकों ने प्रशिक्षण ग्रहण किया। गौरतलब है कि विभिन्न विषयों पर शिक्षकों की व्यापक समझ विकसित करने के उद्देश्य से एससीईआरटी उत्तर प्रदेश की तरफ से संपूर्ण मॉड्यूल विकसित किया गया है। अलग-अलग प्रत्येक विषय के प्रशिक्षण के स्थान पर केवल एक ही मॉड्यूल से गणित, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, पर्यावरण, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल, अनुभवात्मक शिक्षण, कला एवं संगीत, पपेट्री, समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य एवं खेल जैसे महत्वपूर्ण विषयों को कुल 22 सत्रों में बांटकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस प्रमाण पत्र वितरण के दौरान डायट प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने समस्त अध्यापकों को समापन समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किए तथा प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव को विद्यालय परिस्थितियों में प्रयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता एवं प्रशिक्षण के संदर्भ दाता डॉ कृष्ण कुमार, श्रीकांत मिश्रा, महेंद्र पाल, दिनेश कुमार सिंह, सौरभ मिश्रा तथा परिषदीय विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।