बदायूं। मदर एथीना स्कूल में कक्षा-9 से 12 के विद्यार्थियों हेतु उनमें नेतृत्व, दायित्व एवं देश की वर्तमान परिस्थितियों के संबंध में उनके विचार तथा जानकारी को परखने तथा उनके प्रति गंभीर होने हेतु ‘युवा संसद’ के प्रथम सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों यथा उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के संदर्भ में, झालावाड़ स्कूल घटना (राजस्थान), सरकारी स्कूलों का विलय करना, सुधार के अवसर के रूप में टैरिफ, अमेरिका-भारत व्यापार तनाव और उसके प्रभाव, पहलगाम आतंकी हमला, भारतीय रेलवे – उपलब्धियों का जश्न अथवा चुनौतियों का सामना, भारत में अपशिष्ट प्रबंधन, क्या भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था?, पर्यावरणीय क्षरण, कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना आदि के संबंध में विद्यार्थियों को उनके विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया गया। जिसमें प्रतिभाग करते हुए विद्यार्थियों के एक पक्ष ने अपनी जानकारी के साथ-साथ संबंधित प्रश्न भी उठाए वहीं दूसरी ओर अन्य विद्यार्थियों द्वारा अपने ज्ञान एवं जानकारी का परिचय देते हुए उनका निराकरण करने संबंधी प्रयास किया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि ऐसी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी, कर्त्तव्यों तथा देश के हालातों के विषय में जागरूक होने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही उनमें कुशल नेतृत्व की भावना का भी संचार होता है और वे जीवन में आने वाली जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर एवं सजग हो सकेंगें।