उझानी में कांग्रेस व ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर नगर पालिका पर धरना- प्रदर्शन किया

उझानी।नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 58 वें दिन प्रातः 10:00 बजे दुलारो, प्रेमवती, मुन्नी, राजेंद्री क्रमिक अनशन पर बैठी। इसके बाद चारों गांवों के ग्रामीण धरना स्थल से जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में तहसील दिवस में अपना अपना प्रार्थना पत्र देने के लिए 5 ट्रैक्टरों से बदायूं तहसील के लिए रवाना हुए। गुड मंडी बदायूं में ट्रैक्टर खड़ा करके। समस्त ग्रामीण उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं पिछड़े वर्ग कांग्रेस एडवाइजरी कमेटी के सदस्य कुमुद गंगवार एवं जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए नेहरू चौक होकर बदायूं तहसील पहुंचे वहां पर भी नगर पालिका उझानी के विरुद्ध नारेबाजी की इसके उपरांत सभी ग्रामीणों ने नियम अनुसार लाइनों में खड़े होकर अपने पृथक पृथक प्रार्थना पत्र तहसील दिवस काउंटर पर 259 प्रार्थना पत्र चढ़वाकर तहसील दिवस अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिए। आज के बदायूं के तहसील दिवस अधिकारी एडीएम प्रशासन ने कुमुद गंगवार, ओमकार सिंह एवं संघर्ष समिति के सदस्य योगेंद्र पाल सिंह मुन्नालाल जाटव , तेजेन्द्र पाल, कमल प्रताप सिंह, छोटेलाल जाटव, नेपाल सिंह सोलंकी, राजाराम जाटव को बुलाकर वार्ता की और उन्हें आश्वासन दिया की जल्दी ही वॉटर कयूरिफायर प्लांट स्टेशन की जगह की रजिस्ट्री होगी और उसके तुरंत बाद गंदे पानी के नाले का डायवर्जन भैंसोरा भेजने का काम शुरू हो जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने नरूउ प्राइमरी पाठशाला की स्थिति बताते हुए उसमें भी जीर्णोद्धार करने की मांग की जिस पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम जूनियर इंजीनियर को भेज कर प्राइमरी पाठशाला के सुधार का काम शुरू करायेंगे । तहसील परिसर में उपस्थित ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ता को ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव कुमुद कुमार ने कहा कि आपका संघर्ष कामयाब होगा और यह लड़ाई आप जीतोगे। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज आप लोगों ने जो प्रार्थना पत्र दिए हैं निश्चित रूप से आपकी फसलों का मुआवजा भी आपको मिलेगा और आपके संघर्ष से 20 साल से जो आप पानी का दंश झेल रहे हो यह भी दूर होगा और आपके प्राइमरी पाठशाला स्कूल का सुधार भी निश्चित होगा, लेकिन हम सब धैर्य के साथ अपना आंदोलन करते रहेंगे । तहसील परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉक्टर रामरतन पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोर पाल प्रजापति, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाहिद सिद्दीकी ,शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली खान जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मुजाहिद मुजाहिद रजा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जाने के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने कहा की इन ग्रामीणों की लड़ाई कांग्रेस मजबूती के साथ लड़ेगी। तहसील पहुंचने वालों में योगेंद्र सिंह सोलंकी, रामेंद्र सोलंकी ,पातीराम रणवीर, पप्पू, सोहनलाल, तेजेंद्र पाल कश्यप ,अशोक कुमार, वीरपाल, सुरेंद्र नेत्रपाल ,महेंद्र, मुन्नालाल, शैलेंद्र कुमार सोलंकी, राजा राम ,राम सिंह देवेंद्र सिंह ,जोगिंदर, विनोद कुमार रामसेवक, अमर सिंह, अनीता तुलसा देवी, राम बेटी राजदुलारी, प्रेमवती आदि सैकड़ों ग्राम वासियों ने अपने-अपने 259 प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में दिए। तहसील दिवस बदायूं से उझानी पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों एवं कांग्रेसियों ने कांग्रेस के पूर्व महासचिव कुमुद गंगवार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह कि संयुक्त नेतृत्व में घंटाघर से नगर पालिका कार्यालय तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका उझानी के कार्यालय पहुंचे और वहां बहुत देर तक नगर पालिका उझानी के विरुद्ध नारेबाजी की, उसके उपरांत कार्यालय अधिकारी अधिकारी ने आंदोलनकारीयों से वार्ता की। कार्यालय अधिकारी ने बताया कि पंपिंग स्टेशन का जमीन देख ली गई है जिसकी की रजिस्ट्री करा कर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा।