बरेली: आला हज़रत के उर्स के पहले दिन आल इंडिया मुस्लिम जमात के तत्वावधान मे देश भर से आए हुए उलमा की एक महत्वपूर्ण मीटिंग ग्रांड मुफ्ती हाउस स्थित सौदागरान बरेली मे सम्पन्न हुई। मीटिंग मे उलमा ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया, उसकी जानकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने मुस्लिम एजेंडा जारी करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि मुस्लिम समाज मे बुराईयां बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जगह जगह से शिकायतें और बिगड़े हुए हालात की जानकारी मिल रही है। इसलिए मुसलमानो के दरमियान फैली हुई बुराईयों के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा। मुस्लिम समाज को इस वक्त कुछ ऐसी बुराईयों से बचने की जरूरत है जो समाजिक, धार्मिक, और नैतिक रूप से नुकसान पहुंचा सकतीं हैं। ये बुराईया आज के दौर की चुनौतीयो और इस्लामिक मूल्यों के आधार पर देखी जा सकती हैं