वजीरगंज में संगीत कला केंद्र ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया

वजीरगंज । नगर के वार्ड नंबर 10 में लेखपाल शर्मा के मकान पर संगीत कला केंद्र द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी दीपेश वार्ष्णेय विशिष्ट अतिथि थाना अध्यक्ष महोदय जितेंद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि रजनी सिंह बागी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 9 एवं नगर कार्यव्यवस्थापक जैकी दादा तथा नगर कस्बा इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस मौके पर संगीत कला केंद्र के प्रबंधक लेखपाल शर्मा एवं केंद्र संचालक गुरुदेव शर्मा द्वारा समस्त अतिथियों का भरपूर सम्मान के साथ स्वागत किया गया तथा संगीत कला केंद्र पर प्रशिक्षित बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की संगीत कला गीत एवं हारमोनियम बांसुरी गायन आदि की प्रस्तुति की गई। जिसकी प्रसन्नता पर नगर के समाजसेवी दीपेश वार्ष्णेय द्वारा दस हजार रुपए 10000 तक के किसी भी प्रकार की इंस्ट्रूमेंट की जरूरत हेतु अनुदान देने को कहा गया और रजनी सिंह जिला पंचायत सदस्य द्वारा नगद₹1100 की धनराशि को संगीत कला केंद्र को अनुदान दिया गया और समस्त बच्चों को मुख्य अतिथि दीपेश वार्ष्णेय थानाअध्यक्ष जितेंद्र कुमार , जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह कस्बा इंचार्ज प्रमोद कुमार, कुलदीप सिंह,प्रदीप कुमार आदि गणमान्य अतिथियों द्वारा संगीत कला केंद्र पर उपस्थिति समस्त बच्चों को पुरस्करित किया गया तथा नगर और मोहल्ले के सम्मानित लोगों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया और हमारी समस्त महिलाओं शक्ति को रजनी सिंह बागी जिला पंचायत सदस्य द्वारा समस्त महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर लखनऊ से आए संस्कृति विभाग के गायक कलाकार हितेश भारद्वाज जी द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति तथा उनके साथ वंदना अस्थाना जी द्वारा बहुत सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां पेश की गई एवं संगीत कला केंद्र के प्रधानाध्यापक संगीत शिक्षक डॉ चंद्र मोहन सिंह द्वारा बहुत ही सुंदर बांसुरी पर राग एवं सरस्वती वंदना तथा देश भक्ति गीत पेश किया गया उत्तर प्रदेश के मशहूर कव्वाल ठाकुर एवेंद्र सिंह द्वारा भजन प्रस्तुति किया गया वजीरगंज के एजाज साबरी कव्वाल द्वारा भी कन्हैया का भजन पेश किया गया।
इस मौके पर कान्हा जन्माष्टमी महोत्सव पर बच्चों एवं महिलाओं द्वारा बहुत सुंदर-सुंदर प्रस्तुति दी गई इस मौके पर देव शर्मा, गोविंद, बंजेश शर्मा, अमन ,निधि झा, मदन कुमार ,महेंद्र शर्मा, सोहनपाल शर्मा, सत्यदेव शर्मा, कुलदीप, नितिन, कुशल, राजू आजाद, विनोद कुमार शर्मा ,कुं. हेमलता शर्मा, कु ममता शर्मा, रश्मि शर्मा, शारदा, भूदेवी,सरोज, संतोष कुमारी, आदि महिलाएं उपस्थित रही।
मंच का संचालन वंदना अस्थाना ने किया और 12: 00बजे श्री कृष्ण भगवान का विधि विधान से पूजन किया गया इस मौके पर संगीत कला केंद्र के समस्त बच्चे अतिथि एवं समस्त भाई बहनों ने आरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।