बरेली । थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव हल्दी कला में जन्माष्टमी के मेले में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई , मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के परिजनों ने बताया गांव हल्दी कला में जन्माष्टमी पर मेला लगता है उस मेले में लाइट का काम करने के लिए बृजपाल के साथ अरविंद गया था । मेला में अरविंद बल्ब लगा रहा था बल्ब लगाते समय करंट लग गया अरविंद बेहोश हो गया उसे अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अरविंद के पिता की चार साल पहले मौत हो चुकी हैं। परिवार में अकेला था। बिजली का काम करने वाले बृजपाल ने बताया अरविंद को मेले में काम के लिए आया था मेले में एक दुकान में बल्ब लगा रहा था अरविंद के करंट लग गया अरविंद बेहोश हो गया उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।