टूटी लाइन न जुड़ी तो गुस्साएं लोगों ने किया प्रदर्शन
कई दिनों से टूटी पड़ी है बिजली की जर्जर लाइन
बिल्सीनगर के मोहल्ला संख्या चार की दलित बस्ती में जर्जर होकर टूटी पड़ी हाईटेंशन के तार न जोड़े जाने से गुस्साए लोगों ने आज रविवार को सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन किया और शीघ्र तार जुड़वाने की मांग की। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि कई दिनों से उनके मोहल्ले में हाईटेंशन के तार टूटे पड़े हुए हैं। जिसकी बजह से यहां हर समय कोई ने कोई अप्रिय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आज इसी लाइन की चपेट में एक भैंस आ गई। गनीमत यह रही कि उस समय नगर की बिजली आपूर्ति बंद थी। यदि बिजली आपूर्ति आ रही होती तो भैंस करंट लगने से मर सकती थी। मोहल्ले वालों का कहना है इस संबंध में उन्होने कई बार बिजलीघर के अधिकारियों को अवगत कराया है। मगर किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया है। टूटी पड़ी लाइन के कारण यहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इसी को लेकर मोहल्ले के यामीन, अशोक कुमार, वाजिद हुसैन, अनीश अहमद, आले हसन, जफरुद्दीन अली, राजेश कुमार, चंद्रकेश, वसीम अहमद, शमशाद हुसैन आदि ने सड़कों पर आकर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र लाइन जोड़े जाने की मांग की। इधर जई धर्मात्मा सिंह ने बताया कि उक्त मामले की मौके पर कर्मचारियों को भेजकर जांच कराई जा रही है। उसके बाद लाइन को ठीक कराया जाएगा।
