बदायूं।पंजाबी चौक स्थित श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में आज स्वतंत्रता दिवस का विशेष त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्ष रजनी अनेजा ने ध्वजारोहण किया और बच्चों ने नारे लगाकर तिरंगे को सलामी दी। इसके उपरांत सभी कार्यकारणी के सदस्यों ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। इसके बाद कक्षा 8 की अर्पिता ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इसी के साथ कक्षा VI की हिमांशी व अवनी गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कक्षा VI की राशि देवल ने देश मेरा रंगीला पर अपने देश के लिए नृत्य प्रस्तुत किया तथा कक्षा V के अक्षय श्रीवास्तव ने कविता के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम अग्रवाल व उप प्रधानाचार्या कुमारी निदा अंसारी जी ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।इस पुनीत अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष रजनी अनेजा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, उपाध्यक्ष वीना कोचर, प्रबंधक एड. राजेंद्र अनेजा, उप प्रबंधक सरदार रंजीत सिंह , कोषाध्यक्ष संजय मलिक व गुरुद्वारा साहिब के उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कुमारी परमीत कौर द्वारा किया गया। अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया तथा सभी शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।