बदायूं। ऐस (पी0जी0) इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी में ध्वजारोण कर स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज निदेशक रचित गोयल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। कॉलेज निदेशक ने स्वतन्त्रता दिवस की सभी देशवासियों को शुभकामनायें दीं और देश की आजादी और स्वतन्त्रता सेनानियों के बारे में याद दिलाया कि किस तरह वीर बलिदानियों ने अपने देश के लिए अपने आप को न्यौछावर कर हमें यह आजादी दिलाई। शहीदों का यह बलिदान और हमारी आजादी व्यर्थ नहीं जानी यह हमें देशहित में निरन्तर कार्य करते रहना है। स्वतन्त्रता दिवस के इस पावन पर्व पर कॉलेज एडमिनिस्ट्रेटर शरद पटेल, चीफ प्रॉक्टर नवनीत यादव, एकेडमिक हैड गौरव गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रशान्त मिश्रा के साथ मुस्तफीज, सुचित, पियूष, अजय, कपिल, शैलेन्द्र, आंचल, रजनी, अलिशमा, जैना, रिजवाना व कॉलेज का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।