बरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर में करियर मार्गदर्शन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र से प्रवक्ता डाॅ. याशिका वर्मा द्वारा डीएलएड प्रशिक्षुओं को विविध शैक्षिक अवसरों की जानकारी दी गई तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। डाॅ वर्मा द्वारा डाइट ने प्रशिक्षुओं को ग्रेजुएशन के बाद की विभिन्न रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताया तथा तैयारी करते समय विभिन्न मनोविकारों से बचने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थिति में खुद का शैक्षिक उन्नयन जरूरी है, उसके साथ ही कौशल में प्रवीण होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने से पहले अगर अपने मन को एवं अपने समस्त संसाधनों को तैयार कर पूरे मन से लग जाएं, तो कोई भी परीक्षा पास करना कठिन नहीं है। डाॅ वर्मा ने संस्थान के प्रशिक्षुओं को मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर भी दिया। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय, वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी सिंह, कार्यक्रम के नोडल प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा, विनोद कुमार, सौरभ मिश्रा, डॉ कृष्ण कुमार, डाॅ रुबी, अर्चना तथा डीएलएड के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।