बदायूं। आज गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में “हर घर तिरंगा-2025” योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना और रेंजर्स द्वारा “सेल्फी विद तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या प्रो. सरला चक्रवर्ती ने की। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और स्वयंसेविकाओं से आग्रह किया कि वे अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाकर देश को गौरवान्वित करें और देश से जुड़े सभी प्रकार के कार्यक्रमों में हमेशा सक्रिय रूप से भाग लें। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्रोफेसर अवनीशा वर्मा और रेंजर्स प्रभारी शालू गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। प्राचार्या प्रो. सरला चक्रवर्ती ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अवनीशा वर्मा और रेंजर्स प्रभारी शालू गुप्ता को बधाई दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।