मुजरिया। थाना मुजरिया पुलिस की ओर थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहसवान ने क्षेत्र के दो ग्रामों वितरोई तथा सिकन्दराबाद मे अपराधीक घटनाओं पर अंकुश लगाने को ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों प्रधान, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों, ग्राम सभा सदस्यों, स्कूल के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक आशा बर्कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,कोविड-19 की निगरानी समिति के सदस्यों के साथ मे बैठक करके अबैध शराब के निष्कासन, बिक्रीपर रोक लगाने तथा गावो मे रात्रि चोर पहरा,रजिस्टर नंबर8 को जांच करके जुआ पर रोक लगाने जैसे अपराधो पर कन्ट्रोल करने को गावो वालो से अपील की इसके बाद मे सिकन्दराबाद राजकीय कन्या इन्टर काले के प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्राओं की संख्या कम है गाव मे छात्राओं के साथ अपरधिक घटनाओं का भय को तथा फीस न होने पर पढाई न कराना मजबूरी बताया बैठक मे मौजूद क्षेत्राधिकारी सहसवान प्रेम कुमार थापा थानाध्यक्ष वी पी सिंह उपनिरीक्षक सिबेन्दसिह भदोरिया सहित पुलिस बल मौजूद रहा इस बीच मे थानाध्यक्ष वी पी सिह तथा उपनिरीक्षक सिबेन्दसिह भदौरिया ने गरीब परिवार की दो- दो छात्राओं की फीस व स्टेशनरी आदि सहित पढाई करने का पूरा खर्चा अपने वेतन से करने का लक्ष्य रखा है ग्रामीणों ने इस निर्णय का सामूहिक रूप से स्वागत किया तथा समस्त ग्रामीणों ने गाव मे अबैध शराब बिक्री तथा बनाने और जुआ सहित पूर्णतः खत्म करने की शपथ भी ली इस तरह से पुलिस की प्रतिक्रिया से संतुष्ट होकर थानाध्यक्ष मुजरिया की कानून व्यवस्था की सराहना की।