एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम, उत्साह व श्रद्धा भाव से मनाया

बदायूं। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम व श्रद्धा भाव से मनाया गया। जन्माष्टमी केवल भगवान श्री कृष्ण के जन्म का पर्व नहीं बल्कि उनके उपदेशों और जीवन दर्शन को स्मरण करने का अवसर भी है। यह हमें बताता है कि कर्तव्य ही सर्वोपरि है। आज का यह पावन कार्यक्रम विद्यालय के नव निर्मित भवन के सभागार में आयोजित किया गया। समागार भवन में सुबह से ही नन्हें-मुन्ने कलाकार विभिन्न रंग-बिरंगी पोशाकों में राखा-कृष्ण, ग्वालबाल व अन्य रूपों को धारण कर देखे गए। बच्चो की साज-सज्जा देखते ही बनती थी। कार्यक्रम स्थल को विभिन्न गुब्बारों, पोस्टर्स व अन्य साज सज्जा के उपकरणों से सुसाज्जित किया गया। छप्पन भोग के प्रसाद की व्यवस्था थी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय क चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक निलांशु अग्रवाल व निदेशिका नंदिता अग्रवाल थी। कार्यक्रम का प्रांरम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। एल0 के0 जी0 तथा यू0 के0 जी0 के विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की जन्म लीला की प्रस्तुति दी गई। सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए जन्म लीला की धूमधाम से प्रस्तुति दी। सारा वातावरण कृष्णमय हो गया। सभी मंत्रमुग्ध होकर लीला को देख रहे थे। माला गुप्ता के निर्देशन में आरती प्रस्तुत की गई। नर्सरी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। उनकी अभिव्यक्ति, संगीत के साथ ताल मेल व उनकी उर्जा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 2 डेफोडिल की अयेजा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रभावोत्पादक भाषण प्रस्तुत किया। कक्षा 1 व कक्षा 2 के विद्यार्थियोें ने शेषनाग लीला की प्रस्तुति ने सजीव दृश्य उपस्थित कर दिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कक्षा के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए, बच्चों द्यारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की। उन्होने विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण के आदर्शो पर चलने को कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट ने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होनें श्रीकृष्ण के उपदेशों को जीवन में धारण करने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा , शशि शर्मा, वाई0 के0 सिंह के साथ अध्यापक-अध्यापिका मौजूद थी। अंत में छप्पन भोग प्रसाद वितरण किया गया। कक्षाध्यापिकाओं के सहयोग के अलावा कला विभाग की रचना यादव, मनोज सक्सेना व अर्चना का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।