बदायूं। यूपीसी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और कृष्ण वंदना से हुई। किंडरगार्टन के बच्चों ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा धारण कर मंच पर मनोहारी रैम्प वॉक किया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए, कृष्ण लीला पर आधारित अभिनय किया और वर्कशीट्स पर रंग भरने की गतिविधि में अपनी सृजनात्मकता प्रदर्शित की। “माखन-मटकी” सजाने के साथ-साथ “मटकी फोड़” खेल और ब्लाइंड फोल्ड गेम ने कार्यक्रम में उत्साह का रंग भर दिया।स्कूल प्रांगण भक्ति गीतों और जयकारों से गूंज उठा। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण की बाल लीलाएं — माखन चोरी, रासलीला और कंस वध — विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों में परंपराओं और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि UPC स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा। अंत में सभी को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।